Virat Kohli completed ten years in international cricket in the ongoing calendar year. In his decade-long international career, the right-hander has already carved a niche for himself with over 20,000 international runs, third-most tons overall (70), has most double hundreds in Tests among Indians and is the leading run-getter in T20Is as well as in the IPL.
टीम इंडिया के कप्तान, रन मशीन विराट कोहली ने वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर अपने नाम का लोहा मनवाया है, भारत समेत पूरी दुनिया में कोहली के फैंस की कमी नहीं है। विराट कोहली को वर्त्तमान समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ होने का दर्जा प्राप्त है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम तीनों फॉर्मेट में मिलकर 70 शतक अभी तक दर्ज हो चुके हैं। बतौर खिलाड़ी वो 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा भी रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन तो कर रही है लेकिन विराट कोहली को इंतज़ार है बतौर कप्तान अपने पहले आईसीसी ट्रॉफी का। कोहली ने जब से कप्तानी संभाली है तो उन्हें 2 आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब जीतने का माैका मिला, लेकिन वो चूक गए। कोहली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप में ट्राॅफी जीतने से चूक गए।
#ICCT20IWorldCup #ViratKohli #HarbhajanSingh